08:34 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live Score: बांग्लादेश को तीसरा झटका
तौहीद हृदोय आठ रन बनाकर रनआउट हो गए।
08:14 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live: बांग्लादेश की खराब शुरुआत
बांग्लादेश की खराब शुरुआत हुई है। पांच गेंदों के भीतर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को बोल्ड किया। इसके बाद दुष्मंथा चमीरा ने परवेज हुसैन इमोन को आउट किया। दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। अब कप्तान लिटन दास का साथ देने तौहीद हृदोय आए हैं।
08:10 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live: बांग्लादेश को पहला झटका
बांग्लादेश को पहला झटका लगा है। नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब परवेज हुसैन इमोन का साथ देने लिटन दास आए हैं।
08:04 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live: बांग्लादेश की पारी शुरू
बांग्लादेश की पारी शुरू हो चुकी है। तंजीद हसन और परवेज हुसैन इमोन क्रीज पर हैं।
07:34 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश: परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।
07:32 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live Score: श्रीलंका ने टॉस जीता, गेंदबाजी चुनी
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने बताया कि तस्किन अहमद इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह शोरिफुल इस्लाम को मौका मिला है।
07:23 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live Score: लिटन-हृदोय से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
बांग्लादेश की टीम लिटन और तौहीद ह्रदोय से अपने बल्लेबाजी फॉर्म को जारी रखने की उम्मीद करेगी। उसे गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का नई गेंद के साथ और बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी। अफगानिस्तान नेट रन रेट के आधार पर बांग्लादेश से काफी आगे है, इसलिए यह मुकाबला अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। प्रत्येक ग्रुप से केवल दो टीमें ही आगे बढ़ सकती हैं। ऐसे में अगर तीन टीमों के अंक समान रहते हैं तो नेट रन रेट निर्णायक साबित हो सकता है। ऐसी स्थिति में बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों पर अब बड़े अंतर से जीत हासिल करने का दबाव होगा।
06:55 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live Score: बांग्लादेश के सामने श्रीलंका की चुनौती
श्रीलंका के खिलाफ ऐसी कोई भी गलती बांग्लादेश को भारी पड़ सकती है। श्रीलंका की टीम तीनों विभाग में संतुलित नजर आती है और बांग्लादेश को इसकी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। चरिथ असलांका की अगुवाई में श्रीलंका ने एक मजबूत टीम तैयार की है जिसमें शीर्ष क्रम की मजबूती, मध्य क्रम की ताकत और संयुक्त अरब अमीरात की परिस्थितियों के लिए अनुकूल स्पिन आक्रमण शामिल है। पथुम निसांका, कुसल मेंडिस और कुसल परेरा शीर्ष क्रम में स्थिरता प्रदान करते हैं, जबकि असलांका, दासुन शनाका और कामिन्दु मेंडिस की मौजूदगी में श्रीलंका की बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है।
06:54 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live Score: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी बांग्लादेश की टीम
अपने पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग पर आसान जीत से उत्साहित बांग्लादेश की टीम शुक्रवार को एशिया कप के ग्रुप बी मुकाबले में छह बार के चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी, जो इस मुश्किल ग्रुप का भाग्य तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है। एशिया कप खिताब की तलाश में लगे बांग्लादेश के अभियान की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान लिटन दास ने 59 रन की पारी की मदद से बांग्लादेश ने हांगकांग पर सात विकेट से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने इस मैच में भले ही आसानी से जीत हासिल की लेकिन कुछ ऐसे विभाग हैं जिनमें उसकी कमजोरी खुलकर सामने आई। इनमें गेंदबाजी विभाग प्रमुख है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और लेग स्पिनर रिशाद हुसैन विकेट लेने के बावजूद रन लुटा बैठे।
06:49 PM, 13-Sep-2025
BAN vs SL T20 Live Score: बांग्लादेश को तीसरा झटका, तौहीद हृदोय आठ रन बनाकर रनआउट; लिटन-मेहदी क्रीज पर
Live Cricket Score Today, T20 Asia Cup BAN vs SL 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज एशिया कप 2025 का पांचवां मुकाबला ग्रुप बी की बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जीत के साथ श्रीलंका की टीम अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, उसे जीत के रथ पर सवार बांग्लादेश से सावधान रहना होगा।