10:57 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: 44 पर बांग्लादेश को चौथा झटका
मोहम्मद नवाज ने हुसैन तलत के हाथों मेहदी हसन को कराया। वह सिर्फ 11 रन बना पाए। फिलहाल क्रीज पर नुरुल हसन और शमीम हुसैन मौजूद हैं।
10:41 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: सैफ और तौहीद आउट हुए
बांग्लादेश को दूसरा झटका शाहीन अफरीदी ने 23 के स्कोर पर दिया। उन्होंने तौहीद हृदोय को सैम अयूब के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ पांच रन बना पाए। इसके बाद 29 के स्कोर पर हारिस रऊफ ने सैम अयूब के हाथों सैफ हसन को कैच कराया। वह 15 गेंदों में 18 रन बना पाए।
10:16 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: बांग्लादेश की झटके से शुरुआत
बांग्लादेश को पहला झटका शाहीन शाह अफरीदी ने पारी के शुरुआती ओवर की पांचवीं गेंद पर दिया। उन्होंने परवेज हुसैन इमोन को मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब सैफ हसन का साथ देने तौहीद हृदोय आए हैं।
10:12 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: बांग्लादेश की पारी शुरू
बांग्लादेश की पारी शुरू हो चुकी है। सैफ हसन और परवेज हुसैन इमोन क्रीज पर हैं।
09:51 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने रखा 136 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान ने बांग्लादेश के सामने 136 रन का लक्ष्य रखा है। करो या मरो मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 135 रन बनाए हैं। उनके लिए मोहम्मद हारिस ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने तीन विकेट झटके जबकि मेहदी हसन और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने एक सफलता अपने नाम की।
09:00 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: 49 पर पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन
महज 49 के स्कोर पर पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन लौट गई। मुस्तफिजुर रहमान ने टीम को पांचवां झटका दिया। उन्होंने सलमान आगा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 19 रन बना पाए। अब मोहम्मद हारिस का साथ देने शाहीन शाह अफरीदी आए हैं।
08:42 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: 33 पर पाकिस्तान को चौथा झटका
पाकिस्तान को चौथा झटका हुसैन तलत के रूप में लगा। उन्हें भी रिशाद हुसैन ने ही अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ तीन रन बना पाए।
08:33 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live Score: 29 पर पाकिस्तान को तीसरा झटका
पाकिस्तान को तीसरा झटका रिशाद हुसैन ने दिया। उन्होंने फखर जमां को अपना शिकार बनाया। वह 21 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
08:12 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live: पांच पर पाकिस्तान को दूसरा झटका
पाकिस्तान को दूसरा झटका मेहदी हसन ने दिया। उन्होंने पारी के दूसरे ओवर में रिशाद हुसैन के हाथों सैम अयूब को अपना शिकार बनाया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। अब फखर जमां का साथ देने सलमान अली आगा आए हैं।
08:06 PM, 25-Sep-2025
Pak vs Ban T20 Live: पाकिस्तान को पहले ओवर में झटका
पाकिस्तान को पहले ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा है। साहिबजादा फरहान को तस्कीन अहमद ने रिशाद हुसैन के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ चार रन बना पाए। दिलचस्प बात यह है कि तस्कीन ने इस विकेट के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट भी पूरे कर लिए। अब फखर जमां का साथ देने सैम अयूब आए हैं।